December 23, 2024

बीजेपी के मंत्री सेक्स स्कैंडल में फंसे… सीडी वायरल… नौकरी के नाम पर कर रहे थे महिला का यौन शोषण

बेंगलुरु । कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर कथित यौन शोषण का आरोप लगा है। एक सीडी में कथित तौर पर मंत्री एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कहते देखे गए हैं। यह सीडी मंगलवार को समाचार चैनलों को जारी की गई।

एक सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लहल्ली ने इस बारे में बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई और पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की। शिकायत दर्ज करने के बाद कल्लहल्ली ने संवाददाताओं को बताया कि इस सीडी में मंत्री दिख रहे हैं, जो कथित रूप से एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कह रहे हैं।

सीडी में मंत्री ने कथित तौर पर एक महिला को गाली दी और सरकारी नौकरी के बदले में उससे यौन संबंध बनाने की मांग की। हालाँकि पीड़ित ने सेक्स संबंध बनाते  वक्त वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इधर महिला को जान का डर है। जिसके बाद महिला ने सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लहल्ली से संपर्क किया, जिन्होंने पुलिस जांच की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि, ” मैंने कथित घटना का वीडियो और ऑडियो क्लिप कमिश्नर को सौंप दिया है।”

Spread the word