December 23, 2024

डी जी पी के हाथों सम्मानित हुए आई जी बिलासपुर रतनलाल डांगी

रायपुर 6 मार्च। बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर  रतन लाल डांगी को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़  डी एम अवस्थी ने, इन्द्र धनुष योजना के तहत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । 20 फ़रवरी को थाना खरसिया जिला रायगढ़ में 8 वर्षीय बालक शिवांश के अपहरण की घटना के 8 घंटे के भीतर ही आईजी श्री डांगी की अगुवाई और मार्गदर्शन में पुलिस ने अपहृत बालक शिवांग को झारखंड के खूंटी थाना से सकुशल बरामद करके इसमें संलिप्त चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था । पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई के कारण मिली इस सफलता ने प्रदेश की पुलिस का नाम ऊंचा कर दिया। और शिवांग के माता-पिता समेत पूरे राज्य ने पुलिस को साधुवाद भी दिया

Spread the word