December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, अब तक हुई 3854 कोरोना मरीज की मौत

रायपुर 6 मार्च।  छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 274 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 217 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3854 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 274 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 13 हजार 808 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 7 हजार 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2816 हो गई है।

Spread the word