December 24, 2024

मोदी लहर को लेकर लिखी कविता सोशल मीडिया में जमकर हो रही वायरल

न्यूज एक्शन। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जगह-जगह चुनावी सभा में जुबानी बाण छोड़े जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया में राजनीतिक दल के समर्थक भी अपनी पार्टी का जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। सोशल मीडिया में भाजपा समर्थक द्वारा मोदी लहर को लेकर लिखी गई यह कविता जमकर वायरल हो रही है। जिसे लगभग हर भाजपाई कई सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट कर रहा है। यह कविता कुछ इस प्रकार है:-

पेट के लिऐ रोटी, देश के लिऐ मोदी
गुंडो के लिऐ योगी, 100 प्रतिशत जरूरी है

ईमानदारों के लिये मोदी लहर है
बेईमानों के लिए मोदी जहर है

सीने में जलन आंखों में तूफान सा क्यों है
मोदी जी के नाम से देश का हर गद्दार परेशान सा क्यों है!!

शेर को पालना महंगा ही पड़ता है पर इसका मतलब ये नही की 2019 में शेर बेच कर गधा खरीद लिया जाए
जिसको समझ आया उन्हें वंदन जिन्हें नहीं आया उन्हें अभिनंदन

पिछली दफा लहर थी, इस बार सुनामी लाना है
हिन्दुस्तान का पीएम तो मोदी जी को ही बनाना है।

नोट:- सोशल मीडिया से अक्षरश: कॉपी की गई कविता।

इस कविता के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की एक वीडियो क्लिप भी जारी की जा रही है।

Spread the word