December 24, 2024

लहर चली है या आंधी, जनता ने कर दिया फैसला

न्यूज एक्शन। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रही। निर्धारित समय के बाद मतदान केंद्रों में मौजूद मतदाताओं का वोट डाला जा रहा था। शाम 5 बजे तक कोरबा लोकसभा सीट में औसतन मतदान 68.14 प्रतिशत रहा। जो मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक 75 से 80 प्रतिशत होने का अनुमान है। जनता ने अपना फैसला ईव्हीएम में कैद कर दिया है। जो चुनावी परिणाम के रूप में 23 मई को मतगणना के दिन सामने आएगा। कोरबा लोकसभा सीट की बात की जाए तो इसमें कोरबा जिला के रामपुर, कोरबा, पाली-तानाखार व कटघोरा के अलावा मरवाही, भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़ व वैकुंठपुर शामिल है। इस सीट पर फिर कमल खिलेगा या पंजा की पकड़ मजबूती होगी, यह ईव्हीएम में कैद हो चुका है, लेकिन मतदाताओं के मूड़ और मतदान के प्रतिशत को देखकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों में मतदाताओं से चर्चा करने पर यह तो स्पष्ट हो ही चुका है कि इस बार मतदाताओं ने पीएम मोदी और सीएम भूपेश बघेल के चेहरे को देखकर अपना मत दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि कोरबा में मोदी की लहर चली है या फिर विधानसभा चुनाव की तरह ही कांग्रेस की आंधी में कमल मुरझाएगा। कोरबा में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस हाईप्रोफाईल सीट पर कांटे की टक्कर से इंकार नहीं किया जा सकता।

Spread the word