September 19, 2024

किसकी बनेगी सरकार, गर्म है चर्चा का बाजार

न्यूज एक्शन। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हो गया। चुनाव निपटने के बाद अब शहर के चौक- चौराहे से लेकर व्यावसायिक संस्थान, सरकारी दफ्तरों में परिणाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वैसे तो भाजपा बनाम गठबंधन दलों के बीच मुकाबला है। इस बार देश में किसकी सरकार बनेगी। कोरबा संसदीय सीट पर कौन प्रत्याशी जितेगा इसकी खूब चर्चा है। किसी ने मुकाबला बराबर का बताया तो कोई एकतरफा जीत का दम कर रहा है। 23 मई को परिणाम सामने आने तक आम जनता के बीच यही चर्चा रहेगी।
मतदान दिवस मंगलवार को शहर का माहौल पूरी तरह चुनावी रहा। सुबह से उत्साह का माहौल था। मतदान केंद्रों के बाहर शाम पांच बजे तक गहमा-गहमी रही। पार्टी, उम्मीदवार व कार्यकर्ता दिनरात एक कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और अपने पक्ष में वोटिंग कराने जुटे थे। निर्वाचन आयोग के मतदान प्रतिशत को लेकर अपडेट से चिंता भी नजर आई। शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। अब मशीनें स्ट्रांग रूम में कैद हो गई हैं, जो गणना के दिन खुलेंगी। ऐसा नहीं कि मतदान के बाद शहर का चुनावी माहौल खत्म हो गया। वोटिंग के बाद मतदान के प्रतिशत व इसके अलावा प्रमुख घटनाएं चर्चा का विषय रहीं। प्रत्याशियों के साथ मतदान केंद्रों में बनाए गए सेल्फी पाइंट, संगवारी केंद्र को लेकर बातचीत हो रही है। सबसे प्रमुख विषय आगामी दिनों में आने वाले परिणाम का रहा। इस दिन का हर किसी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हर कोई जानना चाहता है कि उनका वोट कितना सार्थक साबित होगा। क्या उन्होंने जिसके पक्ष में मतदान किया, उस पार्टी की सरकार बनेगी। कुछ लोगों को परिणाम कम वोटों के अंतर से आने का भरोसा है। वहीं कई ऐसे भी है, जो माहौल के मुताबिक अंाकलन करते हुए परिणाम एकतरफा होने की बात कहते रहे हैं। इनमें ऐसे भी शामिल थे, जिनका मानना था कि नोटा कई जगहों पर समीकरण बिगाड़ सकता है। ये वे लोग हैं, जिन्होंने शुरू से दोनों पार्टी के उम्मीदवारों को नकारते हुए नोटा में बटन दबाने का फैसला कर चुके थे। ऐसे भी थे, जो मतदान प्रतिशत के आधार पर परिणाम की भविष्यवाणी करते रहे। हालांकि कोरबा में भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में कौन सा दल कोरबा में बाजी मारेगा इसकी खास चर्चा होने के साथ केंद्र में किसकी सरकार बनेगी इस पर भी लोग अपनी अपनी राय बता रहे हैं।

Spread the word