December 23, 2024

अब देश में मिला कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट का पहला मरीज

नई दिल्ली 18 मार्च: भारत में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका वेरिएंट (Sars-CoV-2 virus) का पहला मरीज पाया गया है, जिससे प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका वेरिएंट 33 वर्षीय केरलवासी में मिला है, जिसे कि राजधानी के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है। मालूम हो कि मरीज की दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई आरटी-पीसीआर जांच पॉजिटिव आने के बाद उसे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया, वो कल ही साउथ अफ्रीका से भारत लौटा था।
उसके बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि मरीज के अंदर कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वो एसिंप्टोमैटिक है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले इंडिया के मरीजों में यूके वेरिएंट और ब्राजील वेरियंट मिला था, दक्षिण अफ्रीका का वेरियंट वाला ये पहला मामला है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है।
युवाओं को बनाता है साउथ अफ्रीका वेरिएंट निशाना
मालूम हो कि Sars-CoV-2 virus का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर को मिला था, इसे B.1.351 भी कहते हैं, इसके लक्षण सामान्य कोरोना वायरस जैसे ही हैं लेकिन ये कितना घातक है इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले है लेकिन ये वायरस युवाओं को अपना निशाना बनाता है।

Spread the word