December 23, 2024

महिला स्वच्छता कर्मियों ने सुपरवाईजर पर दुर्व्यवहार किये जाने का लगाया आरोप

कोरबा 19 मार्च। एसएएलआरएम सेंटर मानिकपुर में कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मियों ने सुपरवाईजर पर दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है। महापौर राजकिशोर प्रसाद को सौंपे ज्ञापन में चंद्रिका, सरस्वती, बृहस्पति, रामबाई, कमला, पार्वती एवं निरा ने कहा है कि एसएएलआरएम सेंटर मानिकपुर में ये सभी पिछले 4 वर्षों से काम कर रहे हैं। सेंटर के सुपरवाईजर लक्ष्मीसाहू द्वारा हमेशा ही दुर्व्यवहार एवं गाली-गलौच किया जाता है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण एक दिन भी अनुपस्थित रहने पर सूचना देने के बावजूद कार्य से बहिष्कृत कर देती है। जबकि उनकी रोजीरोटी इसी कार्य से चल रही है। समय-समय पर बीमार पड़ने पर चिकित्सा कराना ही पड़ता है। जबकि उनके साथ रिक्सा में दो व्यक्तियों की नियुक्ति की गई है, जिसमें एक हमेशा ड्यूटी में तैनात रहते है। फिर भी सुपरवाईजर द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। शासन के नियमानुसार हाल ही में कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। उस दिन भी उनसे काम कराया गया। जबकि वैक्सीन लगाने के पश्चात कुछ समय के लिए घर में सुरक्षित आराम करने का प्रावधान है। लेकिन सुपरवाईजर ने उनसे काम लेकर प्रताड़ित किया है। एसएलआरएम सेंटर में कृष्णा पटेल व एक अन्य को भी पदस्थ किया गया है लेकिन सुपरवाईजर द्वारा स्पाट में न भेज कर एसएलआरसेंटर में ही रखा जाता है। सुपरवाईजर को जहां कही जाना होता है ये लोग लाना ले जाना करते है। अतः मांग है कि मामले की जांच कराकर सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्रवाई करायी जाए।

Spread the word