December 23, 2024

BSNL ने लांच किया देश का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मुफ्त में मिल रहा सीम

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब तक का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान लेकर आ गई है. Airtel, Jio और Vi जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों से टक्कर लेने के लिए BSNL इन दिनों कई प्लान्स लॉन्च कर रही है. BSNL का दावा है कि ये अब तक का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है. बीएसएनएल ने 47 रुपये का एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि मौजूदा बाजार में ये सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में ग्राहकों को बहुत सारे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं.

सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के फायदे Keralatelecom के अनुसार इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 100 SMS मुफ्त दिए जा रहे हैं. साथ ही इसमें नेशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

मिल रहा 14GB डेटा
इस 47 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 14GB डेटा भी दिया जा रहा है. BSNL के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

प्लान के तहत मिल रहा Free SIM

जानकारी के मुताबिक इस सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को मुफ्त सिम (Free SIM) भी दिया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि मुफ्त सिम सिर्फ नए ग्राहकों के लिए ही है. BSNL ने ये खास प्लान सिर्फ केरल टेलीकॉम सर्किल के लिए ही लॉन्च किया है. इस प्लान का फायदा 31 मार्च तक उठाया जा सकता है. जानकारों का कहना है कि सर्किल में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनाने के लिए ही इस नए प्लान को लॉन्च किया गया है. ग्राहक अपने नजदीकी BSNL ऑफिस से इस प्लान की जानकारी ले सकते हैं. इस प्लान को ऑनलाइन भी लॉन्च किया गया है.

Spread the word