April 10, 2025

कबाड़ियों ने बदला अड्डा , देहातो को बनाया ठिकाना 

न्यूज एक्शन । ऊर्जाधानी कोरबा में कबाड़ियों ने ठिकाना जरूर बदल दिया पर अपनी हरकतें नहीं बदली है । शहरी क्षेत्र में हो रहे पुलिसिया कार्रवाई को देखते हुए कबाड़ियों ने देहात से धंधा संचालन शुरू कर दिया है । ग्रामीण क्षेत्र में आपसी साठगांठ के बूते बड़ी आसानी से कबाड़ जिले की सीमा से पार किया जा रहा है ।रोजाना कई गाड़ियाँ कबाड़ इन क्षेत्रों से पार होने की खबर है । वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र के फोकटपारा में इस धंधे के गुलजार होने की खबर है । यहाँ से तांबा एल्युमुनियम की खेप पार हो रही है । दो नंबरी कबाड़ बड़ी आसानी से चांपा , बिलासपुर और रायपुर में खप रहा है । वहीं दूसरी ओर एक नंबरी कबाड पर जांच का मजबूत फंदा कसा जा रहा है ।

Spread the word