September 17, 2024

चार श्रमिक संगठनों द्वारा सदस्यता सूची 31 मार्च तक किया जाएगा जमा

कोरबा 27 मार्च। एसईसीएल में चार श्रमिक संगठनों के द्वारा सदस्यता अभियान चलाने के बाद सूची 31 मार्च तक जमा किया जाएगा। कुसमुंडा क्षेत्र में कल एसकेएमएस के कार्यकर्ताओं ने जाकर सीजीएम कार्यालय में सूची जमा किया। जबकि इकाईयों व एरिया में सूची जमा करने की तैयारी की जा रही है।

चार श्रमिक संगठनों में आगे निकलने के लिए होड़ भी लगी हुई है। ज्ञातव्य है कि एसईसीएल में 5 श्रमिक संगठन कार्यरत हैं। केएसएस को छोड़कर चार श्रमिक संगठनों के द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर सूची जमा किया जाता है। कोरबा एरिया में एसकेएमएस व एसईकेएमसी में आगे निकलने के लिए होड़ लगी हुई है। कई इकाईयों में एसईकेएमसी आगे है, लेकिन बगदेवा में अध्यक्ष धर्मा राव के द्वारा सबसे अधिक सदस्य बनाए जाने के कारण एसकेएमएस आगे ही बना रहता है। पिछले समय एचएमएस भी दूसरे नंबर पर आ गया था। कुसमुंडा एरिया में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन सबसे आगे निकल चुका है। किसी समय में एचएमएस यहां आगे रहा करता था। एचएमएस ने कार्यकारिणी में परिवर्तन करते हुए सुगना बर्मन व अशोक साहू को लाया है। एसईकेएमसी कार्यकारिणी में भी परिवर्तन करते हुए राजू सोनी व नवीन कुर्रे को लाया गया है। अब एसईकेएमसी का आईआर चालू हो गया हैए जिसका लाभ उन्हें मिल सकता है। गेवरा एरिया में एचएमएस शुरू से ही आगे रहा है। यहां पर एसकेएमएस के दीपक उपाध्याय व एलपी अघरिया के द्वारा काफी प्रयास किया गया था। बीकेकेएमएस ने भी अपने कार्यकारिणी में परिवर्तन करते हुए प्रीतम राठौर को लाया है। उनके आने से सदस्य संख्या में इजाफ ा हुआ है। दीपका एरिया में एचएमएस व बीकेकेएमएस में काफी अंतर नहीं है। बीकेकेएमएस के द्वारा इस बार आगे निकलने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है। केएसएस के द्वारा घरों में जाकर श्रमिकों को सदस्य बनाया जाता है, इसलिए वे सदस्यता सूची जमा नहीं करते हैं। जबकि अन्य चार संगठनों को वेतन से सदस्यता शुल्क काटकर दिया जाता रहा है। केएसएस के द्वारा घरों में जाकर सदस्य बनाए जाने के चलते उनके सदस्यों की संख्या का पता नहीं चल पाता है।

Spread the word