December 23, 2024

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के घर में तीन-तीन लोगों को हुआ कोरोना

■ एक्टर ने अपने फैंस से वैक्सीन लगवाने की अपील

मुम्बई से नरेन्द्र मेहता

मुम्बई 27 मार्च: देशभर में जहां कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। वहीं, कोविड 19 वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। हर रोज देशभर में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में कई बड़े स्टार्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें आमिर खान, आर माधवन और मिलिंद सोमन जैसे स्टार शामिल हैं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के घऱ में काम करने वाले तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद 85 साल के एक्टर ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया। हालांकि, उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

धर्मेंद्र के रिपोर्ट नेगेटिव आने से देओल परिवार ने चैन की सांस ली है। घर में स्टाफ के हुए कोरोना संक्रमण और खुद की रिपोर्ट नेगेटिव आने को लेकर धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू दिया है। एक्टर ने कहा, कि ‘ईश्वर की मुझ पर दया रही है। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुझे सच में नहीं पता कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह क्या हो रहा है। ये बहुत ही खतरनाक है।’
धर्मेंद्र ने आगे कहा कि ‘परिस्थितियां बहुत जल्द ही नियंत्रण में होनी चाहिए, नहीं तो चीजें हाथ से निकल जाएंगी। वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।

*बॉलीबुड एक्टर धर्मेन्द्र ने अपने फैंस से की अपील*

धर्मेंद ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था,’जोश आ गया और मैं निकल गया वैक्सीन लेने। ये कोई दिखावा नहीं है, दोस्तों में आपको इसके लिए जागरुक कर रहा हूं। प्लीज अपना ध्यान रखें।’

Spread the word