December 23, 2024

जोगी शासनकाल की आ रही याद

जोगी शासनकाल की आ रही याद
न्यूज एक्शन।(editor ) छत्तीसगढ़ में सत्ता पलट के बाद कांग्रेस शासन का राज है । कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं से जहाँ विभिन्न वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं । मगर ट्रांसपोर्ट धंधे से जुड़ा एक बड़ा वर्ग सरकार से खफा नजर आ रहा है । प्रदेश में जिस तरह ट्रांसपोर्टर्स का धंधा मंदा हुआ है और लगभग हर चेकिंग प्वाइंट में उनसे वसूली की जा रही है । यही वजह है कि अधिकांश ट्रांसपोर्टरों को जोगी शासनकाल के गोल्डन कार्ड की याद आ रही है ।1400 रूपए के गोल्डन की खासियत थी कि ट्रांसपोर्टर को बार जांच से राहत थी । अवैध उगाही पर भी अंकुश था । यही वजह है कि अब जोगी के गोल्डन कार्ड की चर्चा ट्रांसपोर्टरों के बीच होने लगी है ।

Spread the word