December 23, 2024

ममता के गढ़ में पीएम की पदयात्रा….भाजपा का मास्टर स्ट्रोक

कोलकोता 3 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता की सड़कों पर पैदल चलते हुए चुनाव प्रचार करते हैं तो यह अपने आप मे इतिहास बन जायेगा कि प्रधानमंत्री ने पदयात्रा कर चुनाव प्रचार किया. कोलकाता की11विधानसभा सीटों पर आखिरी के दो चरणों में मतदान होना है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पदयात्रा की इच्छा व्यक्त की है. चूंकि, इस पदयात्रा में सुरक्षा आड़े आ सकती है, इसलिए अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. खबर है कि 23 और 24 अप्रैल को उत्तर और दक्षिण कोलकाता में मोदी पदयात्रा में शामिल हो सकते हैं.

दरअसल लोकसभा चुनाव में बंगाल के उत्तर से लेकर दक्षिण और जंगलमहल तक में भाजपा को जीत मिली थी, लेकिन कोलकाता और आसपास क्षेत्र में एक भी सीट नहीं मिली थी.
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का सबसे सशक्त और मजबूत गढ़ कही जाने वाली कोलकाता की 11 विधानसभा सीटों में भाजपा सेंधमारी की योजना बना रही है. इस योजना में सर्वेसर्वा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. यदि सबकुछ सही रहा तो अंतिम दो चरणों के मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता की सड़कों पर दो पदयात्रा कर वोट मांग सकते हैं, जो भाजपा का बड़ा मास्टर स्ट्रोक हो सकता है.

दूसरी तरफ ख्रबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच अप्रैल को शहर में पदयात्रा कर सकते हैं. अब तक उन्होंने राज्य के लगभग सभी जिलों में गाडि़यों से रोड शो किया है। यह पहली बार होगा, जब वह कोलकाता की सड़कों पर पैदल चलकर मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.

बंगाल में राजनीतिक दल हमेशा पदयात्रा और जुलूस निकालते रहते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कई पदयात्राएं की थीं. कोलकाता में भी उन्होंने कई बार पैदल चलते हुए वोट मांगे थे. इस बार पैर में चोट लगने के बाद से ममता व्हीलचेयर पर बैठकर जनसभाएं और रोड शो कर रही हैं.

Spread the word