December 23, 2024

विकासखण्ड करतला में पन्द्रह हजार से अधिक लोगों को लग चुका कोविड का टीका

सुखदेव कैवर्त

बरपाली 5 अप्रेल। कोरबा जिले के करतला विकाखंड के अंतर्गत 29 स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड का टीका लगाया जा रहा है जो कि मार्च से तीन अप्रैल तक 15053लोगो को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार करतला विकाखंड के कुल जनसंख्या 171814 मे से बीस प्रतिशत के हिसाब से 34363 लोगों को टीका लगाया जावेगा जिसमें अभी तक पन्द्रह हजार त्रिपन लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। कोविड का वैक्सीन जैसे जैसे प्राप्त हो रही है। सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी लोगों को टीकाकरण केंद्र ला रहे है। रविवार को एक दिन में 3800 लोगों को टीका लगाया गया टीका करण की गति जैसी ही पकडती है वेक्सीन की कमी हो जाती है। सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका लगे जिसके लिए करतला विकाखंड के अधिकारी तहसीलदार आशीष देवांगन नायब तहसीलदार बरपाली डा रविशंकर राठौर खंड चिकित्सा अधिकारी डा राकेश कुमार पटेल बीपीएम बी के बघेल सीईओ राधेश्याम मिर्झा खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडेय सहित पटवारी आंगबाडी कार्यकर्ता मितानीन पंचायत सचिव सरपंच शिक्षक शिक्षिकाएं कोटवार डाक्टर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगबाडी बाडी परियोजना अधिकारी गण करतला बरपाली आदि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दिए लक्ष्य को पूरा करने पूरा अमला घर जाकर लोगों को टीका लगवाने समझाइश दी जा रही है। ताकि लोग वैश्विक महामारी कोविड से बचे रहे।

Spread the word