December 23, 2024

हमारा एक जवान लापता, नक्सलियों के कब्जे में होने की आशंका- सी आर पी एफ महानिदेशक कुलदीप सिंह

■ मारे गए नक्सलियों की संख्या 28 से ज्यादा होगी

जगदलपुर 7 अप्रैल। सुकमा बीजापुर बार्डर पर हुये नक्सली हमले पर सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि हमारा एक जवान अबतक लापता हैं ऐसी अफवाह हैं कि उसे नक्सलियों ने बंघक बना रखा है.इसके मद्देनजर हम जवानों के साथ ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं.और इस खबर की जांच भी कर रहे हैं.सीआरपीएफ के महानिदेशक सिंह ने घमकी भरे ईमेल के बारे मे कहा हमने महाराष्ट्र और केन्र्द कि एजेंसियों को यह मेल फारवर्ड कर दिया हैं.हम उनके निर्देश के अनुसार आगे कार्य करेंगे.उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें भी सुनने को मिल रही हैं की नक्सलियों के करीब 28 लोग मारे गए.ये सच है कि वे अपने मारे गये सभी लोगों की सख्या को स्वीकार नही करते लेकिन यह संख्या निश्चित रूप से 28 से ज्यादा होगी और घायलों की संख्या उससे भी अघिक होगी.कुलदीप सिंह के अनुसार गांव के सभी लोग भाग गए थे नक्सलियों ने गांव के घर को आड़ बनाकर हमला किया था.सुरक्षा बलों ने भी बहादुरी के साथ मुँह तोड़ जवाब दिया.सिंह ने यह भी बताया कि जवान जब सर्च करके जंगलों से होते हुए आ रहे थे तो टेकलाबुडम के पास नक्सली घात लगाए बैठे थे उन्होंने अचानक जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसके जवाब में हमारे सुरक्षा बलों ने पलट वार कर दिया.इसमें करीब 22 जवान शहीद हो गये ओर 30 घायल हुए। उन्होंने बताया कि शहीद होने वाले जवानों में 8 डीआरजी बीजापुर के जवान, 6 एसटीएफ छत्तीसगढ़ के जवान, 7 कोबरा के जवान और 1 बस्तरिया बटालियन का जवान हैं.एक जवान लापता हैं.

Spread the word