December 23, 2024

छत्तीसगढ़: एक दिन में 9921 मरीजों के साथ कोरोना का नया रिकार्ड

रायपुर 7 अप्रैल। सोमवार और मंगलवार के दरम्यान 24 घण्टे में छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक होती नजर आई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की रिकार्ड संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में सोम मंगल के बीच 24 घंटे में 9921 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 53 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं 1,552 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 52,445 है।

प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या शासन और प्रशासन के लिए बेहद चिंता का विषय बन गया है। प्रदेश के लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।केंद्र सरकार ने भी यहां के हालात को चिन्ता जनक मन है और केंद्र से विशेषज्ञों का दल भेजने का आदेश दिया है।

Spread the word