December 23, 2024

कोविड पॉजिटिव महिला ने कोविड निगेटिव बच्ची को जन्म दिया, 24 घण्टे बाद महिला की मौत

■ नरेन्द्र मेहता

पुणे 7 अप्रेल: जन्म लेने के बाद मात्र 24 घण्टे नवजात बच्ची अपनी मां की छत्रछाया में रही,लेकिन मां का प्यार बच्ची के नसीब में शायद इतना ही था.कोरोना ने इस नवजात बच्ची की मां को उससे हमेशा के लिए छीन लिया.और मां की मृत्यु हो गई.
कुछ घण्टो के लिए खुश कर देने और उसके बाद दुःखी व गमगीन कर देने वाली घटना महाराष्ट्र में पुणे के पिपरी चिचवड की हैं.गत चार अप्रेल को पिपरी चिंचवड़ महानगर पालिका के वाईसीएम सरकारी अस्पताल में प्रवस के लिये एक 35 वर्षीय महिला भर्ती किया गया.उस वक्त उसे सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी.जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, महिला पॉजिटिव पाई गई.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में महिला का इलाज तत्काल शुरू कर दिया गया. साथ ही डॉक्टरों ने निर्णय किया कि पांच अप्रेल को ऑपरेशन करके बच्चे की डिलवरी कराई जायेगी, डॉक्टरों की चिंता यह भी थीं कि कही होने वाला नवजात शिशु भी पॉजिटिव न हो.ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भी अस्पताल ने पूरी तैयारी ऑपरेशन से पहले कर ली थी ताकि बच्चे को तत्काल इलाज मिल सके. पांच अप्रेल को ऑपरेशन के जरिए इस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया,चूंकि महिला पहले से ही कोविड पॉजिटिव थी इसलिए जन्म लेने वाली बच्ची का भी कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वो निगेटिव आई.बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जहां डॉक्टरों ने राहत की सांस ली वही नवजात बच्ची को जन्म देने वाली मां और परिवार के सभी लोग बेहद खुश थे.करीब चौबीस घण्टे तक ये नवजात बच्ची अपनी मां की छत्रछाया में रही लेकिन मां का प्यार बच्ची के नसीब में इतना ही था, कोविड ने इस नवजात बच्ची की मां उससे छिन लिया ओर मां की मृत्यु हो गई.एक दिन पहले जो खुशी का माहौल परिवार, डॉक्टरों व अस्पताल के कर्मचारियों के मध्य था वह दूसरे दिन ग़मगीन हो गया.

Spread the word