January 14, 2025

कुसमुंडा थाना: मनगांव में रेल पटरी पर मिली एक ग्रामीण की लाश

कोरबा 8 अप्रैल। कुसमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 62 मनगांव में आज तड़के लगभग 5 बजे गांव के ही एक व्यक्ति की लाश रेल पटरी पर देखी गयी। जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गयी, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।

जानकारी के अनुसार मनगांव निवासी शत्रुघन लाल बिंझवार उम्र लगभग 45 वर्ष रोजी मजदूरी का कार्य किया करता था, मनगांव स्थित अपने आवास से वह आज सुबह शौच इत्यादि के लिए रेलवाई पार कर नाला की ओर जा रहा था, इसी बीच गेवरा-कोरबा रेल लाइन में कोरबा से गेवरा की दिशा में आ रही खाली मालगाड़ी को पार करने की कोशिश में वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुण्डा पुलिस मौके कर पँहुची, मर्ग कायम कर विवेचना उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।स्थानीय पार्षद पति विनय विन्झवार ने बताया कि युवक अक्सर नशे की हालात में रहता था, सम्भव है की नशे की हालत में ही वह चलती हुई मालगाड़ी के डिब्बो के बीच से पार होने की कोशिश कर रहा होगा, तब यह हादसा हुआ होगा।आपको बता दें जंहा ये हादसा हुआ है वँहा पर एक ओर मनगांव ग्राम है दुसरीं ओर दो-चार घर है, नाला है, यहां से ही लोग पटरी पार कर आना-जाना करते हैं, बीते एक वर्ष में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जिसमे कई लोग काल के गाल में समा गए हैं। लोगो को पटरी पार करते समय सावधानी रखने की बेहद जरूरत है, उनकी जरा सी चूक उनके मौत का कारण बन रही है।

Spread the word