December 23, 2024

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 के पति प्रिंस फिलिप का हुआ शुक्रवार को निधन

लंदन9 अप्रेल। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 के पति प्रिंस फिलिप का शुक्रवार को निधन हो गया. ब्रिटिश राजपरिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य प्रिंस फिलिप दो महीने बाद अपना 100वां जन्मदिन मनाने वाले थे. प्रिंस फिलिप के निधन पर ब्रिटिश संसद और डाउनिंग स्ट्रीट में लगे ब्रिटेन के झंडे को आधा झुका दिया गया.

राज परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हिज रॉयल हाइनेस द प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग नहीं रहे. रॉयल हाइनेस का आज सुबह विंडसर कैसल में निधन हो गया. प्रिंस फिलिप ने 2017 में अपनी जिम्मेदारियों से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद से वह कभी-कभार ही नजर आते थे. इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान वह लंदन में विंडसर कैसल में महारानी के साथ रह रहे थे.

Spread the word