November 21, 2024

हाथियों का झुण्ड पहुंचा परला, ग्रामीणों के मकान और सब्जी की फसलों को पहुंचाया नुकसान

कोरबा 12 अप्रैल। जिले के वनमंडल कटघोरा के केंदई व पसान रेंज में 40 हाथी अलग-अलग झूंडों में घूम रहे इन हाथियों में से 17 हाथियों के दल ने बीती रात केंदई रेंज के कोरबी सर्किल के ग्राम परला में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने ग्रामीणों के बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे सब्जी एवं अन्य पौधों को तहस नहस कर दिया। इतना ही नहीं हाथियों ने बस्ती में पहुंचकर तीन ग्रामीणों के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग का अमला आज सुबह गांव पहुंचा और हाथियों द्वारा रात में किए गए नुकसानी का आंकलन किया।

जानकारी के अनुसार दल में शामिल एक दंतैल झुंड से अलग हो गया और वह केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल के नवापारा में पहुंच गया। इस दंतैल ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। फिर भी ऐहतियात के तौर वन विभाग ने इसकी निगरानी शुरू कर दी है। कोरबी सर्किल के ग्राम कोरबी में 15 हाथी विचरणरत है। ये हाथी फिलहाल जंगल ही जंगल घूम रहे है। जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। कोरबी सर्किल में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी ने ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। यहां का जंगल हाथियों की चिंघाड़ से गूंज रहा है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रेंजर के मुताबिक वन विभाग ने हाथियों के आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करा कर ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल में महुआ बीनने के लिए न जाए तथा सतर्कता बरते। कटघोरा डिविजन के पसान रेंज के जलके सर्किल में भी 7 हाथी घूम रहे हैं। इन हाथियों को आज सुबह सेमरहा ने विचरण करते हुए देखा। हाथियों के दल ने यहां कोई नुकसानी नहीं पहुंचाया है।

Spread the word