December 26, 2024

कोरबा 12 अप्रैल। यहां के रेलवे स्टेशन रोड में सीतामणी में स्थित रामजानकी मंदिर की प्राचीन गुफा में मौजूद शिवलिंग लोगों के लिए कोतूहल बना हुआ है। पिछले वर्षों में एक साधु ने प्रवास के दौरान यह शिवलिंग भेंट किया था। पुरोहित बताते है कि लगातार शिवलिंग का आकार बढ़ रहा है। इसके पीछे की कहानी को जानने के लिए सागर युनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ.जैन ने यहां का दौरा भी किया। अब तक यह पहेली यथावत है।

Spread the word