September 21, 2024

मिलावटखोरो के खिलाफ जारी रहेगी विभाग की कार्रवाई , मचा हडकंप


कोरबा (न्यूज एक्शन )शनिवार को कोरबा एसडीएम सुनील नायक के नेतृत्व में टीम ने निहारिका इलाके के होटलों में छापामार कार्रवाई की ।इस दौरान टीम रवि स्वीट्स से टीम ने डेढ़ क्विंटल खराब हो चुका खोवा और आधा क्विंटल से ज्यादा मिठाईयों को जब्त किया गया । इसके बाद होटल् संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जब्त किए गए मिठाई और खोवे की कीमत 60 हजार से ज्यादा बताई  है ।एसडीएम सुनील नायक ने बताया कि खोवा और मिठाईयों में फफूंद लग चुका था, कई दिनों का बासी था जो कि खराब हो चुका  था जब्त की गई मिठाई और खोवा के सेंपल जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. अगर मिलावटी या नकली पाया गया तो होटल संचालक के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. होटल संचालक के ऊपर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया इसके साथ ही टीम ने कई अन्य होटलों की भी जांच की, जिसमें इंदौर स्वीट्स और संतोष डेयरी सहित कई होटलों में गंदगी के साथ ही अन्य कई तरह की खामियां पाई गई जिस पर उनके खिलाफ जुर्माना लगाया है. जिला प्रशासन की टीम का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई जारी रहेगी.मध्यप्रदेश में इस तरह के मामलों में रासूका की कार्रवाई का नियम बनाया है । छत्तीसगढ़ में ऐसे ही प्रावधान की ज़रूरत महसूस की जा रही है ।

Spread the word