December 23, 2024

समशेरगंज विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी की कोरोना से हुई मौत

कोलकाता 15 अप्रैल: कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती मुर्शिदाबाद की समसेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक अब नहीं रहे. रिजाउल हक की कोरोना से मौत हो गई है. अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव रोहन मित्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रिजाउल हक का निधन कल रात कोरोना की वजह से हो गया. हम जिस वास्तविकता का सामना कर रहे हैं, उसको समझिए. इस साल जिंदा बचिए.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं. इसी बीच यहा कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. 14 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में 5892 नए मामले की पहचान की गई और इससे 24 लोगों की जान चली गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2297 मरीज स्वस्थ हुए.

Spread the word