December 23, 2024

कोराना: आपको इन सरकारी हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट के बारे में जरूर जानना चाहिए

■ स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली 17 अप्रेल: केन्र्द और राज्य सरकारों ने कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट शुरू की हैं. मुश्किल घड़ी में आपको इनसे काफी मदद मिल सकती है. कोरोना से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए भी आप इनका इस्तमाल कर सकते हैं.
1/ कोरोनो वायरस के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर: 91-11-23978046

2/टोल फ्री नंबर: 1075-यह कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी सरकारी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर है. यह नंबर केन्द्र सरकार ने जारी किया है
3/ केन्द्र सरकार ने व्हाट्सएप पर एक चैटबॉट लॉन्च किया है जो सभी प्रश्नों का लाइव जबाव देता है. यह कोरोना वायरस महामारी से संबंधित अफवाहों को रोकने के लिए भी है. यह व्हाट्सएप चैटबॉट MyGov Corona Helpdesk है. +91 90131 51515 पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर इसे एक्सेस किया जा सकता है.
4/ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट https://www.mohfw.gov.in/ भारत में कोरोना वायरस के मामलों के बारे में सही जानकारी देती है. इसके अलावा इस बेवसाइट में कई जरूरी नंबर और सूचनाएं दी गई हैं. कोरोना से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी देने में यह बेवसाइट आपकी मदद करती है.
5/ हेल्पलाइन ईमेल आईडी: ncov2019@gov.in अगर आप केन्द्र सरकार को मेल करके कुछ सलाह या सुझाव देना चाहते हैं तो यह मेल आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं.
6/अगर आपको किसी तरह की मनोवैज्ञानिक सलाह की जरूरत है तो इस हेल्पलाइन नंबर: 08046110007 पर कॉल कर सकते हैं.

राज्यों ने भी जारी किये हेल्पलाइन नंबर

1●-दिल्ली का कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर-011-22307145
2●-हरियाणा का कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर- 8558893911 है
3●-उत्तर प्रदेश का कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 18001805145 है
4●-महाराष्ट्र का कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर -020-26127394 है
5●-राजस्थान का कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर -0141-2225624 है

6●-पश्चिम बंगाल के कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 1800313444222, 03323412600 हैं
7●-चंडीगढ़ का कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर 9779558282 है
8●-जम्मू और कश्मीर के कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर- 01912520982, 0194-2440283 हैं
9●-लद्दाख का कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 01982256462 है
10●-आंध्र प्रदेश का कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 0866-2410978 है
11●-केरल का कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर -0471-2552056 है
12●-तमिलनाडु का कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर 044-29510500 है
13●-असम का कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 6913347770 है
14●- अरुणाचल प्रदेश का हेल्पलाइन नंबर 9436055743 है
15●- मणिपुर का कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 3852411668 है
16●- मेघालय का कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 108 है
17●- मिजोरम का कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 102 है
18●- त्रिपुरा का कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 0381-2315879 है
19●-नागालैंड का कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 7005539653 है
20●-ओडिशा का कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 9439994859 है
21●- हेल्पलाइन नंबर 104 के जरिये इन 12 राज्यों में मदद ली जा सकती है. इन राज्यों में बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तराखंड शामिल हैं.

22-●अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का हेल्पलाइन नंबर 03192-232102 है
23 -हेल्पलाइन नंबर 104 भी 3 केंद्र शासित प्रदेशों का है- ये हैं: दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी

Spread the word