November 7, 2024

कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट देश में सबसे अधिक 30.38% छत्तीसगढ़ में दर्ज किए

नई दिल्ली 19 अप्रैल: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। देश में रोजाना कोरोना वायरस के मामले दो लाख से पार आ रहे हैं और हर दिन उनमें रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 12 दिनों में डबल हो गई है। भारत में पिछले 12 दिनों में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से बढ़कर 16.7 प्रतिशत हो गई है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट का सिर्फ 12 दिनों में डबल होने मेडिकल एक्सपर्ट्स के लिए चिंता की बात है। भारत में कोरोना वायरस की संक्रमण दर इस वक्त पीक पर है। रविवार (18 अप्रैल) को देश में पिछले 24 घंटे में 275,000 से अधिक नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं 1,622 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के इलाज की महत्वपूर्ण दवाओं और ऑक्सीजन की कमी की खबरें हर राज्य से आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नेशनल वीकली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले एक महीने में 3.05 फीसदी से बढ़कर 13.54 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वीकली पॉजिटिविटी रेट देश में सबसे अधिक छत्तीसगढ़ में 30.38% दर्ज किए गए हैं। उसके बाद गोवा में 24.24 फीसदी, , महाराष्ट्र में 24.17 प्रतिशत, राजस्थान में 23.33 फीसदी और मध्य प्रदेश में कोरोना वीकली पॉजिटिविटी रेट 18.99 फीसदी दर्ज किए गए हैं।

Spread the word