November 22, 2024

परला में हाथियों ने उत्पात मचाते फिर तोड़े मकान

कोरबा 19 अप्रेल। वनमंडल कटघोरा के केंदई व पसान रेंज में 40 हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है, जो परला, कापा नवापारा, सकोरा, सेमरहा व तनेरा गांव में घूम रहे हैं। इन हाथियों में से 27 हाथी परला में सक्रिय हैं।

दल ने रविवार की रात गांव में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने अनिल कुमार पिता अच्छेलाल गोंड़ उम्र 30 वर्ष नामक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस समय हाथियों ने यहां मकान को निशाने पर लिया मकान में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। हाथियों के क्षेत्र में आने तथा गांव के निकट पहुंचने की सूचना वन विभाग को पहले ही मिल गई थी जिस पर वन विभाग का अमला तत्काल गांव पहुंचकर ग्रामीणों को मुनादी कराने के साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। मकान तोड़े जाने की जानकारी अनिल कुमार को आज सुबह लगी। जब वह अपने घर पहुंचा तो मकान का दीवार व छप्पर टूटा हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन किया और रिपोर्ट तैयार की, जिसे वन परिक्षेत्र अधिकारी को सौंप दिया गया है। केंदई रेंज के ही कापानवापारा में 4 और सकोरा में 7 हाथी विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों ने बहरहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। उधर पसान रेंज में घूम रहे 8 हाथियों में से 7 सेमरहा तथा एक तनेरा के जंगल में है। फिलहाल इन हाथियों ने यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग द्वारा बड़ी संख्या में हाथियों के जंगलों में घूमने की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उन्हें जंगल ना जाने की सलाह दी जा रही है। विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार मुनादी कराई जा रही है।

Spread the word