December 23, 2024

नाव पलटने से डूबे दो ग्रामीणों का मिला शव

कोरबा 20 अप्रैल। बांगो डूबान में चार दिन पहले नाव पलटने से डूवे दो ग्रामीणों का शव मिल गया है। सोमवार को रेस्क्यू टीम ने सुवह छह बजे दोनों शवों को बाहर निकाला।

कोरवी चौकी प्रभारी बसंत साह ने बताया कि घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर नदी के दूसरे छोर अलगाडाड गांव के पास शव मिले हैं। घटना के बाद से ही कोरचा की रेस्क्यू टीम 50 फ ीट गहरे पानी में दोनों की लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आमापानी में रहने वाले विगुल और उसका मित्र रामजीत बिझबार ग्राम बांदा गए थे। जहां से बिगुल की पुत्री उर्मिला को लेकर वापस घर लौट रहे थे। उर्मिला एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वापस लौटते वक्त अचानक आए आंधी तूफान की वजह से नाव पलट गई। इस हादसे में उर्मिला को आसपास में मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन विगुल्ल और रामजीत गहरे पानी में समा गए।

Spread the word