December 23, 2024

यूपी के राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र का कोरोना से निधन

लखनऊ 21 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र का कोरोना से निधन हो गया है. मिश्र लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे. बताया जा रहा है कि वो कैंसर से भी पीड़ित थे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई और 28287 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 167 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9997 पहुंच गई.

Spread the word