December 23, 2024

जेल में बंद शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी सहित 40 कैदी कोरोना पॉजिटिव

मुम्बई से नरेन्द्र मेहता

मुंबई 22 अप्रैल। साल 2015 से मुंबई की भायखला जेल में बंद चर्चित शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी सहित 40 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी कैदियों को बैरक से निकालकर अलग-अलग क्वारंटाइन कर दिया गया है। बुधवार को भायखला जेल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। एक जानकारी के अनुसार महाराष्‍ट्र में 19 अप्रैल तक 46 जेलों में 197 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं 7 कैदियों की मौत भी हो चुकी है।

इसके अलावा 94 से ज्‍यादा जेल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक महिला कैदी की एंटीजन जांच की गई थी और संक्रमित पाए जाने पर उसे दक्षिण मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल के कोविड केंद्र में स्थानांतरित किया गया। उल्लेखनीय है कि इंद्राणी शीना बोरा हत्‍या मामले में साल 2015 से जेल में बंद है। साल 2012 में शीना बोरा की हत्‍या हुई थी। जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक महाराष्‍ट्र के जेलों में क्षमता से ज्‍यादा कैदियों को रखा गया है।

Spread the word