December 23, 2024

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष का 34 साल की उम्र में कोरोना से निधन

नईदिल्ली, 22 अप्रैल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) महासचिव सीताराम येचुरी के सबसे बड़े बेटे आशीष येचुरी का गुरुवार सुबह को कोरोना के कारण निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। आशीष कोरोना वायरस से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

संक्रमण की शुरुआत में लगभग 2 सप्ताह पहले उन्हें होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें मेदांता में शिफ्ट कर दिया गया। आशीष (34) दिल्ली में किसी बड़े अखबार में सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर थे।

Spread the word