December 23, 2024

मुंबई: विरार के कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

मुम्बई से नरेन्द्र मेहता

मुंबई 22 अप्रैल: महाराष्ट्र में एक तरफ कोरोना से लोगो की जान ले रहा है दूसरी तरफ अस्पताल में हो रहे दर्दनाक हादसों से मरीजो की दुखदाई मौत हो रही है। मुंबई के चार मंजिला निजी विजय वल्लभ अस्पताल की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। यहां 17 कोविड मरीज भर्ती थे जिसमें से 13 मरीजो के आग से जलने से मौत खबर है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

विरार के एक कोविड अस्पताल में आज तड़के आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. विरार पश्चिम में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में भयंकर आग लग गई। वसई विरार नगर निगम ने बताया, इस हादसे में 13 मरीजों की मौत हो गई 17 कोविड मरीजों का यहां इलाज चल रहा था। घायल मरीजों को नजदीक के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। ये आग चार मंजिला अस्पताल के ICU सेंकड फ्लोर पर सुबह 3 बजे के करीब आग लगी। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने कहा कि इस घटना मं 13 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 90 पेशेंट्स हैं। उन्होंने बताया कि जिन पेशेंट्स को ऑक्सीजन की जररूत है उन्हें हम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। शाह ने बताया कि ICU से कुछ आग जैसा गिरा और 1-2 मिनट में आग फैल गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में फायर सेफ्टी है. सीईओ ने दावा किया कि रात में अस्पताल में डॉक्टर थे। यह पूछे जाने पर कि कितने स्टाफ ड्यूटी पर थे, शाह ठीक-ठीक संख्या नहीं बता सके।

महानगर से सटे वसई विरार महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की दर चौंकाने वाली है। यहां पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमितों की दर 60 फीसदी के आसपास है जो काफी ज्यादा है। हालांकि इसकी मुख्य वजह यह है कि घनी आबादी के बावजूद यहां बेहद सीमित संख्या में उन्हीं लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की जा रही है जो लक्षण दिखने के बाद खुद जांच कराने आ रहे हैं।

Spread the word