December 23, 2024

रिसर्च में दावा: भारत में कोरोना मई में होगा चरम पर, हर दिन होगी 5000 से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली 25 अप्रैल: देश में अब तक यानी 23 अप्रैल 2021 तक 1 लाख 89 हजार 544 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है। देश में शनिवार (24 अप्रैल) को कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3 लाख 46 हजार 786 नए मामले सामने आए हैं और 2,624 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या 25 लाख 52 हजार 940 है। डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,38,67,997 हो गई है।

इस बीच भारत के कोरोना के सन्दर्भ में अमेरिका की एक डरावनी और भयभीत करने वाली स्टडी रिपोर्ट सामने आ
आई.अमेरिका में हुए स्टडी में दावा किया गया है कि मिड मई में भारत में हर दिन कोरोना वायरस के 5,600 लोगों की मौत हो सकती है। इसका मतलब ये होगा कि अप्रैल से अगस्त के बीच देश में कोरोना वायरस से करीब तीन लाख लोग अपनी जान गंवा सकते हैं।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) द्वारा ‘कोविड-19 प्रोजेक्शन’ नाम से अध्ययन किया गया। जो 15 अप्रैल 2021 को प्रकाशित की गई है। इस रिसर्च में दावा किया गया है कि भारत में अगर कोरोना वायरस की स्थिति को कंट्रोल करना है राष्ट्रव्यापी टीका करण अभियान से ही कुछ हो सकता है। अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना माहामारी का ये दौर आने वाले दिनों में और भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है।भारत में कोरोना से होने वाली मौतों पर कहा गया है कि मिड मई में (यानी 15 मई के आसपास) भारत में कोरोना अपने पीक पर होगा। 10 मई तक भारत में हर दिन कोरोना वायरस के 5,600 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। भारत में अप्रैल से 01 अगस्त के बीच मौतों का आंकड़ा 3 लाख 29 हजार हो जाएगा। वहीं जुलाई 2021 के अंत तक ये मौत का आंकड़ा 6 लाख 65 हजार तक बढ़ सकता है।

Spread the word