November 7, 2024

अमेरिका से भारत आया आक्सीजन, कल भी फिर आ रहा कार्गो

नई दिल्ली 26 अप्रैल। कोरोना वायरस के चलते समूचे देश में ऑक्सीजन का संकट पैदा हो गया है। सरकार की तरफ सभी संभव प्रयास किए जा रहें कि इन दिक्कतों को दूर किया जाए। मुश्किल की इस घड़ी में विकसित देशो ने भारत की तरफ मदद के हाथ बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में संयुक्त राज्य अमेरिका भी भारत के साथ खड़ा हो गया है। ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए अमेरिका की तरफ से तीन सौ से अधिक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भारत भेजे गए हैं। यूएस के जेएफके एयरपोर्ट पर इन कंसनट्रेटर को रविवार को लोड किया गया था, जो आज दोपहर तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दो दिन में अमेरिका से 600 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भारत भेजे जाएंगे। एयर इंडिया की अमेरिका से आने वाली दो उड़ानों में अगले दो दिन के दौरान 600 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लाए जाएंगे। माना जा रहा है कि ये कंसनट्रेटर निजी प्रतिष्ठानों ने अमेरिकी कंपनियों से खरीदे हैं। इसके अलावा भी आगामी कुछ सप्ताह में एयर इंडिया ने निजी प्रतिष्ठानों के लिए 10 हजार ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लाने की योजना बनाई है।

Spread the word