December 23, 2024

एयर टैंक फटने से युवक की मौत


कोरबा 26 अप्रैल। जिले के पाली क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर राघवेंद्र ढाबा के पास एक आज एक दुखद हादसे में 27 वर्षीय युवक अरशद अंसारी पिता समीम अंसारी की मौत हो गई। युवक विगत 5 वर्षों से टायर में हवा भरने, पंचर बनाने आदि का कार्य करता था।

जानकारी के अनुसार पाली क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर राघवेंद्र ढाबा के पास रोज की तरह आज भी ट्रेलर के टायर का पंचर बना कर हवा भरने के लिए एयर टैंक को चालू किया लेकिन एयर टैंक में हवा का दबाव अधिक हो गया और मशीन बंद करने से पहले ही एयर टैंक फट गया और मौके पर ही 27 वर्षीय अरशद अंसारी का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। पाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

Spread the word