November 23, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों में पसर रहा कोरोना का संक्रमण

कोरबा 26 अप्रैल। प्रदेश के साथ ही कोरबा जिले में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लाख प्रयासों के बाद भी स्थिती संभलने का नाम नहीं ले रही। रजगामर पंचायत के आश्रित ग्राम छुईढोंढा में एक साथ 21 मरीज सामने आए हैं जिसमें से एक 8 साल का बच्चा हैं। पॉजीटीव रिपोर्ट आने के बाद सभी को जरुरी उपचार दिया जा रहा है।

कोरोना के चलते कोरबा में हालात बिगड़ते जा रहे है। प्रषासन की कोशिशों के बाद भी मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी का दायरा बढऩे लगा है। रजगामार पंचायत के आश्रित ग्राम छुईढोंढा में कोरोना विस्फोट से हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है। यहां एक साथ 21 मरीज सामने आए हैं जिनमें एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है। संक्रमितों में 9 महिला व 12 पुरुष शामिल है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद प्रषासन सतर्क हो गया है और सभी संक्रमितों को बेहतर उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर में भेज दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है बावजूद इसके स्थिती बिगड़ती जा रही है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या प्रषासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। बहरहाल जिस क्षेत्र में 21 मरीज सामने आए हैं उन्हें सील कर दिया गया है और लोगों के प्रवेष पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Spread the word