December 23, 2024

कपूर अजवाइन के सूंघने से मिलेगा करोना में लाभ – ज्योति शर्मा

कोरबा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से करोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमनीपाली की व्याख्याता श्रीमती ज्योति शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडे एवं प्राचार्य श्री अभिमन्यु साहू के मार्गदर्शन में वेबैक्स वेबीनार का आयोजन किया जिसमें 60 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ जुड़कर वेबीनार को सफल बनाया l

श्रीमती ज्योति शर्मा ने कहा कि करोना के द्वितीय लहर में वायरस की हवा में फैलने की जानकारी मिल रही है जिससे बचने के लिए घर पर सुरक्षित रहें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें l डबल और ट्रिपल लेयर वाला मास्क का उपयोग करें l जिससे कि वायरस अंदर ना जाने पाएl कपूर और अजवाइन की पोटली का उपयोग सूंघने के लिए करें l ताकि सांस की नली हमेशा खुली रहे | फिटकरी का उपयोग पानी में डालकर नहाने ,सफाई और गरारा करने के लिए करें l नीम के पत्तों का उपयोग भी सफाई के लिए करें l बच्चों को देर रात ना जागने का संदेश भी दिया l

अतिथि के रूप में आए शासकीय डॉक्टर श्री सी के चंद्रा ने खानपान एवं रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की बात कहीl डॉक्टर चंद्रा ने कहां की करोना का संदेह होने पर घर में चेक कोई भी सुंदर सुगंधित फल, धनिया, मेथी, मसाला को सुंघ कर पता लगाएं अगर खुशबू आ रही है यानी आपको करोना नहीं है अगर खुशबू नहीं आ रही है यानी करोना हो सकता है इसके लिए आप हॉस्पिटल में जाकर चेक करवाएं l हॉस्पिटल में भय के कारण जाकर भीड़ ना बढ़ाने का सुझाव दिया l ठंडी चीजों का उपयोग ना करें l

वार्ड क्रमांक 50 की पार्षद श्रीमती कविता राजपूत ने कहा कि करोना में बाहर ना निकले हाथ धोते रहेंl मास्क का उपयोग करें एवं प्रशासन का सहयोग करें l विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती अनिमा भट्टाचार्य जी ने बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित रहने का संदेश दिया l घर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और अपने आप में सकारात्मक सोच को बढ़ाने का काम करने को कहा l इसके साथ ही करोना जागरूकता के विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक पोस्टर बच्चों के द्वारा बनाए गए l इनके विजेताओं को प्राचार्य श्री अभिमन्यु साहू जी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा l

Spread the word