November 7, 2024

डॉक्टर यामिनी बोर्डे ने कोरबा में पहला कोरोना संक्रमित महिला का कराया सफलता पूर्वक प्रसव

कोरबा 27 अप्रेल। यह मामला कोरबा जिले का है जहां 29 साल की डाॅक्टर यामिनी बोर्डे ने कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव कराया। प्रसव के बाद बच्चे की जब जांच की गई तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई।

बताया जा रहा है कि यह कोरबा जिला का पहला मामला है जहां महिला कोरोना संक्रमित का सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया है। इससे पहले कोरबा में कोरोना पाजिटिव महिलाओं का प्रसव नहीं किया जाता था। उन्हें अन्य जगह प्रसव के लिए रेफर कर दिया जाता था। लेकिन यह पहला ऐसा डिलेवरी का केस था जो सफलतापूर्व किया गया है। जिसके कारण सभी ने इस कार्य के लिए डॉक्टर यामिनी बोडे (Gynecologist), डॉक्टर रोशन (Anesthetic), और डॉक्टर लता, डॉक्टर कीर्ति एवं साथी डॉक्टरों की टीम की प्रसंशा की है।

यहां उल्लेखनीय है कि डॉक्टर बोडे परिवार के नाम पर छत्तीसगढ़ में पहला टेस्ट ट्यूब बेबी के सफल प्रसव का भी रिकार्ड दर्ज है। डॉ यामिनी बोडे की मां डॉ अन्नपूर्णा बोडे ने कोई 20 साल पहले अपने निजी अन्नपूर्णा नर्सिंग होम कोरबा में प्रदेश में प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी का सफल प्रसव कराया था। डॉ यामिनी के पिता डॉ भारत भूषण बोडे और छोटी बहन भी डॉक्टर हैं।

Spread the word