December 23, 2024

कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के जन्मदिन पर, दावत ए आम की टीम ने फ्रूट और सूखा राशन वितरित किया

बिलासपुर 27 अप्रेल। अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अटल श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को वहीद अली चिश्ती के मार्ग दर्शन से जरूरत मंद लोगो मे सुखा राशन, जिसमे घर का सारा समान शामिल था, इसके साथ फल अंगूर, सेब, अनार, पपीता, नारियल पानी, संतरा, मौसंबी, ब्रेड इस तरह से लोगो तक मदद पहुंचाया गया। इस काम के लिए दावत ए आम की टीम को चुना गया।

दावत ए आम की टीम ने सभी नागरिकों से भी अपेक्षा की हैं कि सभी नागरिक भी लोगो की मदद के लिए तैयार रहे और अपनी खुशी मे उन्हे शामिल करें जो जरूरत मंद हो।

जन सेवा में सदैव तत्पर – Dawat e aam education and welfare society बिलासपुर, 8817153388

Spread the word