December 23, 2024

वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान का हुआ असामयिक निधन

कोरबा। जिले के वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान का आज सुबह असामयिक निधन हो गया है। वे लगभग 55 वर्ष के थे। सुबह उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में ही उनका दुःखद निधन हो गया। वे लगभग 25 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता जगत जुड़े हुए मजदूरों के प्रति अपनी कलम समर्पित करने वाले श्री रमेश पासवान का निधन पत्रकारिता जगत के साथ ऊर्जा नगरी के श्रमवीरों के लिए अपूर्णीय क्षति है। अपने पीछे वे 2 पुत्रो सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा ने प्रेस क्लब के ग्रुप में बेहद कम शब्दों में श्री पासवान के व्यक्तित्व को लेकर कहा-“कोरबा में पत्रकारिता की दूसरी पीढ़ी का सशक्त हस्ताक्षर ब्रम्ह लीन हो गया। समाचारो के प्रति गूढ संवेदनशीलता, गरीबो मजदूरों के प्रति अति संवेदनशील रहे रमेश पासवान में समाचार पकड़ने की अद्धभुत क्षमता थी। शांत सरल स्वभाव किसी से बैर वैमनस्यता नही रखते थे। हां सम्मान के प्रति सजग रहते हुए आवश्यकता पड़े तो शांत रहकर ही खरा खरा जवाब देते थे। यही उनके व्यक्तित्व की पूंजी थी। लंबे समय तक देशबंधु में मेरे विश्वसनीय सहयोगी रहे, आज भी कभी पुरानी बातों या मुद्दों की जानकारी लेनी हो तो फोन पर या मिलकर लेते थे। बहुत ही विश्वसनीय साथी हमे छोड़कर चले गए।”

न्यूज़ एक्शन परिवार उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है और पासवान परिवार के दुख में सहभागी है।

Spread the word