शादी समारोह में अधिक लोग जुटे, तहसीलदार ने की कार्रवाई
कोरबा 27 अप्रेल। जिले की करतला तहसील के ग्राम कोटमेर में मंशा राम के यहां कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने और शादी समारोह में नियत संख्या 10 से अधिक लोग शामिल होने पर नायब तहसीलदार मुकेश कुमार देवांगन द्वारा 2500 रुपए का चालान काट कर कार्रवाई की गई है।
वही सुखरीकला में भी रवि के घर पर भी शादी समारोह में 35 से 40 लोगों की उपस्थिति पर आयोजक को 5000 रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। करतला तहसील देवांगन ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। शासन प्रशासन आदेश का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। जिस पर कोटमेर और सुखरीकला में संयुक टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंशा राम और रवि के यहां शादी कार्यक्रम में गाइडलाइन से अधिक भीड़ एकत्रित थी जिस पर अर्थदण्ड चालानी कार्रवाई की गई है।