December 23, 2024

दूरदर्शन की जानीमानी एंकर कनुप्रिया की हो गई कोरोना से मौत

■ मिडिया जगत को एक और झटका

नईदिल्ली 1 मई: दूरदर्शन की जानीमानी एंकर कनुप्रिया ने कोरोना के चलते दमतोड़ा दिया. कनुप्रिया एंकर के साथ एक खूबसूरत एक्टर भी थी. उनकी करीबी नोना वालिया ने सोशल मिडिया पर यह दुखद खबर साझा की है.कनुप्रिया ने दो दिन पहले पोस्ट डाला था कि वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं तथा उन्हें सभी की दुआओ की जरूरत हैं.बताया जा रहा हैं कि कनुप्रिया का ऑक्सीजन लेबल कम होने और बुखार बढ़ने के चलते उनकी मौत हो गई.

Spread the word