अभी नही होगी कोई परीक्षा.. केंद्र सरकार का निर्णय

नई दिल्ली 4 मई 2021। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी ऐसे शिक्षण संस्थानों जो केंद्र की फंडिंग से चलते हैं, को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मई के दौरान छात्रों की कोई भी परीक्षा न ली जाए। शिक्षा सचिव अमित खरे ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को यह पत्र लिखा है। हालांकि पत्र में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन परीक्षा पहले की तरह जारी रखी जा सकती है।
इस आदेश की अगली समीक्षा जून में की जाएगी और तय किया जाएगा कि परीक्षा आगे स्थगित करने की जरूरत है या नहीं। सभी शिक्षण संस्थानों को यह भी कहा गया है कि वे लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और साथ में कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए भी कहें। गौरतलब है कि देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है।
सोमवार को कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए तथा 3417 और मरीजों की मौत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 जबकि मृतक संख्या 2,18,959 हो गयी है। देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए।