December 24, 2024

डोर टू डोर सर्वे दल पर आई जान की आफत.. ग्रामीण ने फरसा दिखाकर धमकाया

कोरबा 06 मई। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए ग्रामीण एरिया में डोर टू डोर सर्वे का जिम्मा शिक्षकों की टीम को सौपा गया है। शिक्षक जब ग्रामीणों के घर सर्वे करने जा रहे तो उन्हें धमाकाया जा रहा है। कोरबा ब्लाक के श्यांग में ग्रामीण ने सर्वे टीम को फरसा दिखाते हुए मौके से भाग जाने की धमकी दे डाली।

गुरुवार को कोविड 19 के सर्वे दल के साथ अनहोनी घटना घट सकती थी। समय रहते खतरे को भांपते हुए शिक्षक ने समझदारी दिखाई और ग्रामीण के घर से वापस आ गए । मामला कोरबा ब्लॉक ग्राम अमलडीहा शयांग का है। जहाँ सर्वे दल सहा. शिक्षक एलबी गिरीश निसाद एवम टीम के साथ ग्रामीणों के घरों में सर्वे कर रहे थे । इसी दौरान एक ग्रामीण सर्वे दल को देखते ही आग बबूला हो गया और सर्वे दल को फरसा लेकर घर से भागने की धमकी दे डाली । शिक्षक की सूझबूझ से सर्वे दल ने ग्रामीण के घर से वापस लौटकर कोरबा एसडीएम को आप बीती सुनाई, जिस पर एसडीएम ने फरसा लेकर धमकाने वाले ग्रामीण को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

Spread the word