December 23, 2024

सीएचसी कटघोरा में 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू

कोरबा 10 मई। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में सुबेरे 8 बजे से स्वास्थ्य कर्मी बेक्सिन लगाने के लिए डटे है। डॉक्टर रुद्रपाल ने चर्चा करते हुए कहा कि एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय फ्रंट लाइन वर्करों के लिए आज तारीख से वैक्सीन टीका शुरू कर दिया गया है। एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय फ्रंट लाइन वर्करों के लिए अलह अलग कोटा तय किया गया है। उसी के अनुसार टिका लगाया जा रहा है। काउंटर में वैक्सीन की टीका के लिए पंजीयन कराते हुए लोग। हास्पिटल में सभी लोगो को मास्क, सोसल डिस्टेन्ट का ख्याल रखा जा रहा है।

Spread the word