December 25, 2024

किक बाक्सिंग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

किक बाक्सिंग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
कोरबा 22 मई। अपनी खेल प्रतिभा से पदकों की झड़ी लगाते हुए कोरबा व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले किक बाक्सिंग खिलाड़ियों को शासन की ओर से सम्मानित किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें दो सत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों के लिए चार लाख 24 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया है। शासन की ओर से पदक विजेता किक बाक्सर्स को डीईओ सतीश पांडेय ने उनकी पुरस्कार राशि का ड्राफ्ट सौंपा और उन्हें ब्लेजर पहनाकर सम्मानित किया।

जिले के इन होनहार किक बाक्सिंग खिलाड़ियों को स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया से आयोजित 64वीं एवं 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा किकबाक्सिंग प्रतियोगिता के पदक प्राप्त करने सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को डीईओ पांडेय ने सत्र 2018. 2019 एवं 2019.2020 के पदक प्राप्त किकबाक्सर्स को पुरस्कार राशि का ड्राफ्ट प्रदान कर पुरस्कृत किया। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडी भाग लेते हैं। स्पर्धा में कोरबा का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के विभिन्ना विद्यालयों में अध्ययनरत एवं सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी लगातार अपना श्रेष्ठ प्रदेश कर रहे। उन्होंने कोरबा व छत्तीसगढ़ के लिए अनेक पदक प्राप्त कर गौरवान्वित कर रहे हैं।

बालक.बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष की 64 वीं राष्ट्रीय शालेय स्पर्धा में पीयूषए रविशंकर विश्वकर्मा एवं आश्रिता चौहान ने स्वर्ण पदक, जगदीश यादव, हिमांशु यादव, अपूर्व शर्मा, सुमित पटेल, विनय साहू, प्रीति चौहान, श्रेया शुक्ला, ऋतु राजभर ने रजत पदक एवं अक्षत अग्रवाल, निखिल यादव, सोमेश साहू, प्रभात साहू, लोकिता चौहान, जिज्ञासा विश्वकर्मा, रेखा राजभर, कोमेश्वरी साहू ने कांस्य पदक जीते। इस तरह जिले के लिए उन्होंने दो स्वर्ण, आठ रजत, आठ कांस्य समेत कुल 18 पदक प्राप्त किए। इसी प्रकार 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में अदिति सिंह, श्रेया शुक्ला ने स्वर्ण पदक, अनु शर्मा, रमनदीप कौर ने रजत पदक एवं अमन साहू, तुषार सिंह, पीयूष, रविशंकर विश्वकर्मा, हिमांशु यादव, अर्जुन केसरी, विनय साहू, शुभी निम्बालकर, भावना डनसेना, आश्रिता चौहान, प्रीति चौहान, हुफैजा फातिमा ने कांस्य पदक जीते। इस तरह इस वर्ष दो स्वर्ण, दो रजत एवं 11 कांस्य समेत कुल 15 पदक जीतकर जिले एवं राज्य को गौरवांवित किया।

शासन से प्रत्येक स्वर्ण पदक विजेता किकबाक्सर को 21000, रजत पदक विजेता को 15000 व कांस्य पदक विजेता को 10000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर डीईओ पांडेयए सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय अनिल मिश्रा, किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, महासचिव तारकेश मिश्रा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, पूर्व खेल अधिकारी रामू पांडेय, याकेश पोद्दार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजित शर्मा, सीएमए के प्रशिक्षक व पदाधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशिक्षकों ने हर्ष जताया है।

Spread the word