December 24, 2024

सूरजपुर : नव पदस्थ कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण

सूरजपुर 22 मार्च 2021। छत्त्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियोें की नवीन पदस्थापना कि है। जिसके तहत सूरजपुर जिले के नए कलेक्टर के रूप में गौरव कुमार सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है । नव पदस्थ कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर थे । पदभार ग्रहण के दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल देव उपस्थित थे । वहीं विवादित आईएएस रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

बता दें की कल शनिवार को जिले के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारते हुए उसका मोबाइल तोड़ने का वीडियो वायरल हो गया था। जिस पर आज कार्रवाई करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सूरजपुर कलेक्टर के पद से स्थानांतरित कर मंत्रालय अटैच कर दिया था।

Spread the word