December 23, 2024

पीडीएस घोटालाः नाज स्व सहायता समूह को हटाने और कड़ी कार्रवाई की मांग


कोरबा 28 मई। जिले के करतला जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत नोनबिर्रा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल, शक्कर और मिट्टी तेल वितरण में बड़े पैमाने पर हेराफे री की शिकायत कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से की गयी है। साथ ही राशन दुकान संचालित करने वाले समूह को हटाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है।

जानकारी के अनुसार नोनबिर्रा के पूर्व सरपंच अजीम खान सहित अनेक हितग्राहियों ने प्रमाण सहित कलेक्टर से शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान नोनबिर्रा का संचालन नाज स्व सहायता समूह परसाभाठा (बालको नगर) द्वारा किया जाता है। समूह द्वारा कभी भी समय पर दुकान नहीं खोला जाता। विगत कई माह से मिट्टी तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है। मार्च-2021 के शक्कर का भी वितरण नहीं किया गया है।

शिकायत में बताया गया है कि मई और जून 2021 के चावल वितरण में एक माह का अतिरिक्त आबंटन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक हितग्राही 5 से 10 किलो चावल का बिना बताये गबन किया जा रहा है। पूर्व सरपंच अजीम खान और अन्य हितग्राहियों ने नाज स्व सहायता समूह को हटाकर कड़ी कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है।

Spread the word