December 23, 2024

चीन के वुहान लैब से निकला कोरोना? अमेरिका ने जांच एजेंसियों से कहा-90 दिन में पता करो कोरोना वायरस आया कहां से?

वाशिंगटन 28 मई: पूरी दुनिया में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस आखिरकार आया कहां से? अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को खुफिया एजेंसियों को आदेश दिया है कि कोविड-19 महामारी का जन्म स्थान तलाशने के लिए दोगुना प्रयास करने को कहा है.

जो बाइडन ने एजेंसियों को कहा है कि 90 दिन के भीतर पता करें कि आखिर इस कोरोना वायरस का जन्मस्थान कहां है. इसका पता करके रिपोर्ट दें.

राष्ट्रपति ने कहा, यह निष्कर्ष निकालने के अपर्याप्त साक्ष्य हैं कि क्या यह किसी संक्रमित जानवर के मानवीय संपर्क से उभरा है या एक लैब दुर्घटना ने इस महामारी को जन्म दिया है.

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को जांचकर्ताओं की मदद करने का निर्देश दिया और चीन से अंतरराष्ट्रीय जांचों में सहयोग करने की अपील की है.

Spread the word