आईटीआई को चोरों ने बनाया निशाना, तीन मोटरपंप किया पार
कोरबा 2 जून। निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में सेंध लगाने के साथ चोरों ने यहां से हजारों कीमत के तीन मोटरपंप पार कर दिए। कुछ घंटे बाद उन्होंने दोबारा इस तरह की हरकत की। लेकिन कर्मचारियों की नजर में आने पर सामान मौके पर छोड़ दिया और भाग निकले। दो चोरों को देखने की बात कही गई है। पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल का काम करने की बात कही गई है।
जिले के कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। यहां पर महाराणा प्रताप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का संचालन काफी समय से हो रहा है। इसमें कई ट्रेड के अंतर्गत युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कटघोरा नगर और आसपास के युवा यहां पर प्रशिक्षण लेने में रूचि दिखा रहे है। संबंधित ट्रेड में जरूरी तकनीकी उपकरण की व्यवस्था प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक ने यहां पर कर रखी है। कक्षाओं में व्यवहारिक अध्ययन कराने के साथ प्रेक्ट्रिकल वर्क के लिए दूसरे कक्षों में विद्यार्थी रूख करते हैं। जानकारी के अनुसार पिछली रात्रि अज्ञात चोरों ने निजी आईटीआई के पिछले दरवाजे में सेंध लगाने के साथ यहां प्रवेश किया। उस कक्ष को निशाना बनाया गया, जहां महंगे सामान मौजूद थे। इस कड़ी में तीन मोटर पंप को खोलने के साथ चोरी कर लिया गया। अगली सुबह चोरी की जानकारी यहां के केयरटेकर को हुई। उसके द्वारा प्राचार्य रमेश साहू को अवगत कराया गया। स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। आश्चर्य की बात यह है कि जिन चोरों ने यहां पर रात में सेंध लगाई थी, उन्होंने कुछ घंटों बाद फिर अपनी हरकत दिखाने का साहस किया। यहां के एक कर्मचारी ने पिछले हिस्से का अवलोकन करने पर पाया कि उस तरफ दो लोग नकाब लगाए बैठे है। कर्मचारी की नजर में आने के साथ वे मौके से भाग निकले। उनके द्वारा बोरी में भरकर रखा गया सामान छोड़ दिया गया। नए अपडेट से भी पुलिस को अवगत कराया गया। चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध करने के साथ इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।